लॉटरी प्रकरण मामले में पुलिस का कड़ा संज्ञान, गैरकानूनी तरीके से लॉटरी का धंधा चलाने के मामले में एक व्यक्ति काबू

 
सिरसा: बिना अनुमति तथा गैर कानूनी तरीके से लॉटरी का धंधा चलाने व ड्रा निकालने के मामले में जिला की शहर थाना सिरसा पुलिस ने करीब एक दर्जन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर एक व्यक्ति को काबू कर,जांच शुरू कर दी है ।

इस संबंध में जानकारी देते हुए शहर थाना प्रभारी  सब इंस्पेक्टर सत्यवान ने बताया कि प्रथम दृष्टि में पुलिस ने मामला की शिकायत प्राप्त होने पर करीब एक दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान शहर सिरसा  के नोहरिया बाजार निवासी राजकुमार उर्फ राजू पुत्र सुभाष चंद्र जिला सिरसा के रूप में हुई है ।

थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत से रिमांड पर लेकर अन्य आरोपियों के बारे में नाम पता तथा ठिकानों के बारे में जानकारी हासिल की जाएगी तथा शीघ्र दबिश देकर उन्हे गिरफ्तार किया जाएगा । उन्होंने बताया कि जैसे ही यह मामला पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के संज्ञान में आया तो उन्होंने इस मामले में अभियोग दर्ज कर इस मामले की गहनता से जांच करने के निर्देश दिए थे ।

थाना प्रभारी ने बताया कि शीघ्र ही इस लॉटरी प्रकरण से जुड़े अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा । उन्होंने बताया कि लॉटरी प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है और जो भी व्यक्ति इस नेटवर्क में संलिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी । गौरतलब है कि शहर सिरसा के डबवाली रोड़ स्थित कबीर वाटिका के नाम से संस्था बनाकर गैर कानूनी तरीके से लॉटरी की टिकट बेचे गए थे ।

बीते दिवस लॉटरी का ड्रा निकाला जाना था जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई थी । पुलिस प्रशासन ने आमजन से आह्वान किया है कि अगर उनके आसपास किसी भी प्रकार का गैर कानूनी धंधा हो रहा है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे,ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके ।