बिजली मंत्री अनिल विज का बड़ा एक्शन, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
Big action by Electricity Minister Anil Vij, gave these instructions to officials
mahendra india news, new delhi
हरियाणा की नई सरकार बनने के बाद मंत्रियों ने कार्य करना शुरू कर दिया है। इसी को लेकर बिजली मंत्री बनने के बाद अनिल विज ने एक्शन लिया है। बिजली मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों को दिए दिशानिर्देश।
इसी के साथ ही अनिल विज ने सबसे पहले भरा खुद का बिजली बिल!! बिजली मंत्री अनिल विज ने बिल भर दिया तो सब भरेंगे बिल। अधिकारियों को लगाई फटकार बोले अंबाला छावनी से बिजली व्यवसाय दुरुस्त करने के दिए निर्देश। विज बोले अगर एक भी खंभा गलत जगह दिखा या बिजली की तारे ढीली दिखाई दी तो होगा बड़ा एक्शन!!
चंडीगढ - 25 अक्टूबर को विधानसभा का सत्र
फ़िलहाल एक दिन का सत्र होने की उम्मीद
नए विधायकों को दिलाई जाएगी शपथ
दिवाली के बाद फिर बुलाया जाएगा
विधानसभा सत्र
तीन से चार दिन की हो सकती है अवधि
दिवाली के बाद विधानसभा में पेश होंगे कई अहम बिल
रिटायरमेंट तक नौकरी की गारंटी का विधायक भी पेश होगा
शहरी स्थानीय निकायों में आरक्षण से जुड़ा विधेयक पेश होगा