सिरसा के अम्बेडकर चौक पर पढ़ी जाएगी सविधान की प्रस्तावना, श्रमदान कर की प्रतिमा व चौक की सफाई

 
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में शनिवार को बाबा साहेब डा. भीम राव अम्बेडकर सभा एवं शिक्षा समिति हरियाणा की सिरसा इकाई के पदाधिकारियों द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में डा. अम्बेडकर चौक की साफ सफाई करने हेतु श्रमदान किया। पदाधिकारियों ने बाबा साहेब डा. अम्बेडकर की प्रतिमा का पहले साफ कपड़े से पौंछ कर स्वच्छ जल से प्रतिमा से साफ किया गया।


 प्रतिमा बेस को भी साफ करने के बाद चौक प्रांगण में पेड़ पौधों की कटाई छंटाई की गई। चौक पर लगे अवांछित पोस्टर व अन्य सामग्री को हटा कर पूरे चौक की सफाई की गई। कल दिनांक 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस पर सुबह 11 बजे बाबा साहेब डा. भीम राव अम्बेडकर को माल्यार्पण कर सामुहिक रूप से संविधान की प्रस्तावना पढ़ी जाएगी, तथा गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता है तथा गणतंत्र दिवस पर बाब साहेब के विचार कितने सार्थक है, इस पर चर्चा की जाऐगी। 

शनिवार को श्रमदान के अवसर पर  बाबा साहेब डा. भीम राव अम्बेडकर सभा एवं शिक्षा समिति सिरसा के महासचिव हंसराज भगवानदास बरोड़, मोहनलाल इंदलीया, दलीप सिंह, सुनील धानीया सत्यवीर सिंह पूनिया, राजेन्द्र बौद्ध, अनील चंदेल विनोद कुमार, मनीष कुमार रवि कुमार व हनीफ आदि ने भाग लिया।