सिरसा में प्रधान सचिव विजयेंद्र कुमार ने नाकों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
mahendra india news, new delhi
हरियाणा के SIRSA में प्रधान सचिव विजयेंद्र कुमार ने सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा व किसान मजदूर मोर्चा (गैर राजनैतिक) द्वारा दिल्ली कूच के आह्वान के दृष्टिगत जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा लगाए गए नाकों का निरीक्षण किया। इसके उपरांत उन्होंने लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उनके साथ सिरसा के डीसी पार्थ गुप्ता, एसपी डबवाली सुमेर सिंह, एसडीएम डबवाली अभय सिंह भी मौजूद रहे।
निरीक्षण करते हुए प्रधान सचिव विजयेंद्र कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन की मुस्तैदी के चलते जिला में शांति व कानून व्यवस्था कायम है। किसी भी संभावित आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने सभी पुख्ता तैयारी की हुई है। उन्होंने कहा कि जिला में कानून एवं शांति व्यवस्था को लेकर किए गए प्रबंधों का जायजा लिया।
पंजाब सीमा पर लगते मलोट, बठिंडा रोड नाका, खुइयां मलकाना टोल प्लाजा नाकों का निरीक्षण कर हालात का जायजा लिया। जिला के सभी मार्गों पर यातायात व्यवस्था सुचारु रुप से चल रही है और शांति व कानून व्यवस्था कायम है।
सिरसा के DC पार्थ गुप्ता ने बताया कि जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। कोई भी व्यक्ति इसमें व्यवधान पैदा करेगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का प्रयास है कि जिला में बिजली, पानी, चिकित्सा, यातायात जैसी अतिआवश्यक सेवाएं प्रभावित न हो। कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 40 से अधिक छोटे व बड़े नाके लगाए गए हैं। इसके अलावा बाहर से भी 11 कंपनियां आई है, जिन्हें स्थिति के अनुसार तैनात कर दिया गया है, साथ ही हरियाणा पुलिस की अतिरिक्त कंपनी भी जिला में आई हुई है। साथ ही डï्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए हैं।
सिरसा के DC पार्थ गुप्ता ने बताया कि SIRSA जिला में धारा 144 लागू है तथा कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारी सभी मुख्य स्थानों को चिह्निïत करके अतिरिक्त सुरक्षा के कड़े इंतजाम करें। इसके अलावा दो अस्थाई जेल भी बनाई गई है। उपायुक्त ने आमजन से भी अपील की है कि वे एक-दो दिन यदि जरूरी न हो तो यात्रा न करें। इसके अलावा आमजन की सुविधा के लिए ट्रैफिक भी डायवर्ट किया गया है। इसके अलावा अन्य विभाग बिजली, जनस्वास्थ्य, स्वास्थ्य, अग्निशमन विभाग भी पूरा सहयोग दे रहे हैं। प्रशासन का हर संभव यह प्रयास रहेगा कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में रहे। आमजन को आने-जाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए रूट भी डायवर्ट किए गए हैं।
उपायुक्त ने आमजन SIRSA जिला में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें। किसी भी अफवाह व भ्रामक प्रचार के बहकावे में न आए। यदि कोई व्यक्ति झूठी व गलत अफवाह फैलाता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।