प्रो. सुरेन्द्र सिंह को सीडीएलयू में डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया

 

mahendra india news, new delhi
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के कुलगुरु प्रो. विजय कुमार ने वाणिज्य विभाग के प्रोफेसर सुरेन्द्र सिंह को विश्वविद्यालय में डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। इस संबंध में कुलसचिव डॉ सुनील कुमार ने अधिसूचना जारी की है।
उल्लेखनीय है कि प्रो. सुरेंद्र सिंह वर्तमान में विश्वविद्यालय में कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक और शैक्षणिक दायित्व निभा रहे हैं,

जिनमें कोर्ट एवं शैक्षणिक परिषद् के सदस्य, एनईपी-2020 नोडल अधिकारी, निदेशक, पूर्व छात्र सम्पर्क प्रकोष्ठ और निदेशक, कौशल विकास एवं उद्यमिता केंद्र शामिल हैं। उन्होंने इससे पूर्व कार्यकारी परिषद् के सदस्य, वाणिज्य विभागाध्यक्ष, युवा कल्याण निदेशक, विश्वविद्यालय कॉलेज प्राचार्य और उप नियंत्रक (परीक्षाएँ) जैसे पदों पर कार्य कर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक और शैक्षणिक ढांचे को मजबूती प्रदान की है। इसके अतिरिक्त, उन्होंने चौ. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद में भी विभागाध्यक्ष एवं डीन के रूप में उत्कृष्ट योगदान दिया।


डॉ. सुरेन्द्र सिंह के पास वाणिज्य एवं प्रबंधन में 27 वर्षों का शिक्षण अनुभव है। वे 1998 से शिक्षण क्षेत्र में सक्रिय हैं और 2020 से प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं। उनके विशेषज्ञता क्षेत्र में मार्केटिंग मैनेजमेंट, मार्केटिंग रिसर्च और रिसर्च एवं पब्लिकेशन एथिक्स शामिल हैं। उन्होंने अब तक 10 पुस्तकें प्रकाशित की हैं।  
उनकी शैक्षणिक एवं शोध उपलब्धियाँ विद्यार्थियों और शोधार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। प्रशासनिक दृष्टि से उनके नये दायित्व से विश्वविद्यालय के प्रशासनिक कार्यों में और अधिक दक्षता, पारदर्शिता और सुचारू संचालन की संभावना बढ़ेगी।