CDLU SIRSA में प्रोफेसर विक्रम सिंह को विश्वविद्यालय आईटी, डेटा एंड कंप्यूटर सेंटर का निदेशक नियुक्त
Professor Vikram Singh appointed as Director of University IT, Data & Computer Centre at CDLU SIRSA
Jul 17, 2025, 17:15 IST
Mahendra india news, new delhi
उल्लेखनीय है की प्रोफेसर विक्रम सिंह पिछले दो दशक से अधिक समय से CDLU से एसोसिएटेड हैं और अनेक विश्वविद्यालयों की शैक्षणिक परिषद एवं कार्यकारी परिषद के सदस्य रह चुके हैं। वे एक अनुभवी शैक्षणिक और शोधकर्ता हैं, जिन्होंने कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में देश-विदेश में पहचान बनाई है।
Sirsa चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विजय कुमार ने कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर विक्रम सिंह को विश्वविद्यालय आईटी, डेटा एंड कंप्यूटर सेंटर का निदेशक नियुक्त किया है। इस सन्दर्भ में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर अशोक कुमार द्वारा अधिसूचना जारी की गई।
उल्लेखनीय है की प्रोफेसर विक्रम सिंह पिछले दो दशक से अधिक समय से CDLU से एसोसिएटेड हैं और अनेक विश्वविद्यालयों की शैक्षणिक परिषद एवं कार्यकारी परिषद के सदस्य रह चुके हैं। वे एक अनुभवी शैक्षणिक और शोधकर्ता हैं, जिन्होंने कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में देश-विदेश में पहचान बनाई है।
उन्होंने एम.टेक. और पीएच.डी. की डिग्री प्रतिष्ठित संस्थानों से प्राप्त की है। वे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, नेटवर्क सिक्योरिटी, और बिग डेटा एनालिटिक्स जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञता रखते हैं। उनके शोधपत्र देश-विदेश की प्रतिष्ठित जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके हैं। प्रोफेसर सिंह ने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सेमिनारों में हिस्सा लिया है और उन्हें अनेक अकादमिक पुरस्कार भी मिल चुके हैं। वे तकनीकी शिक्षा में नवाचार के पक्षधर हैं और विश्वविद्यालय की डिजिटल सेवाओं के सशक्तिकरण में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं।