इग्नू परीक्षार्थियों की मनोविज्ञान प्रायौगिक परीक्षा जीएनसी केंद्र सिरसा में, शेड्यूल जारी, अंतिम तिथि ये रहेगी

जानिए इग्नू में प्रवेश प्राप्त हरियाणा भर के बीकॉम और बीएजी के लिए महत्वपूर्ण जानकारी 
 

mahendra india news, new delhi

इग्नू में प्रवेश प्राप्त हरियाणा भर के बीकॉम और बीएजी (बीए जनरल) के प्रवेशार्थियों की मनोविज्ञान विषय की प्रायौगिक परीक्षा के लिए राजकीय नेशनल कालेज  SIRSA स्थित इग्नू केंद्र संख्या 1014 का निर्धारण किया गया है। 


राजकीय नेशनल कालेज सिरसा स्थित इग्नू केंद्र समन्वयक डा. नवीन मक्कड़ ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 15 जनवरी से शुरू हुईं मनोविज्ञान विषय की यह प्रायौगिक परीक्षाएं 31 मार्च तक जारी रहेंगी। उन्होंने बताया कि कि परीक्षार्थी निर्धारित शैड्यूल के अनुसार राजकीय नेशनल कालेज सिरसा स्थित इग्नू केंद्र संख्या 1014 में उपस्थित होकर अपनी प्रायौगिक परीक्षा संबंधी सभी औपचारिकताएं संपूर्ण करें।