PWD मंत्री रणवीर गंगवा ने की कार्रवाई, SDO व जेई को किया चार्जशीट
Jul 29, 2025, 12:53 IST
mahendra india news, new delhi
HARYANA के PWD मंत्री रणवीर गंगवा ने की कार्रवाई, SDO व जेई को किया चार्जशीट
HARYANA के PWD मंत्री रणवीर गंगवा ने की कार्रवाई, SDO व जेई को किया चार्जशीट
रेस्ट हाउस के कमरों में दीमक मिलने और सरकारी पैसे का मिसयूज़ करने के मामले में SDO व JE को किया चार्जशीट
दरअसल 26 जुलाई को मंत्री की ओर से HARYANA बहादुरगढ़ रेस्ट हाउस का दौरा किया गया
दौरे के दौरान कमरों की साफ़ सफ़ाई नहीं थी दीमक लगा हुआ था
रेस्ट हाउस के कमरों में मिली दीमक, SDE व JE चार्जशीट
इस पर गंगवा ने कार्रवाई करते हुए एसडीई राजेश तंवर व जेई मोहित चौहान को हरियाणा सिविल सेवा नियम 7 के तहत चार्जशीट करने करने के निर्देश दिए,
साथ ही एसडीई मुकेश शर्मा से स्पष्टीकरण व एक्सईएन अनिल रोहिल्ला को चेतावनी जारी करने का निर्देश दिए हैं