रेलवे ने सिकन्दराबाद-हिसार-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर लिया बड़ा निर्णय

 
 रेलवे ने सिकन्दराबाद-हिसार-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर लिया बड़ा निर्णय
mahendra india news, new delhi

रेलवे विभाग यात्रियों की सुविधा के लिए अच्छे कदम उठा रहे हैं। इसी कड़ी में जयपुर-मैसूरू रेलसेवा का गदवाल स्टेशन पर एवं सिकन्दराबाद-हिसार-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रेलसेवा का पेदपल्ली पर ठहराव की अवधि में आगामी आदेशों तक विस्तार किया गया है। 


रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर-मैसूरू रेलसेवा का गदवाल स्टेशन पर एवं सिकन्दराबाद-हिसार-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस रेलसेवा का पेदपल्ली पर ठहराव की अवधि में आगामी आदेशों तक विस्तार किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुताबिक 

1. ट्रेन संख्या 12976, जयपुर-मैसूरू एक्सप्रेस रेलसेवा का दिनांक 26.07.24 से गदवाल स्टेशन पर आगामी आदेशों तक ठहराव की अवधि को बढाया जा रहा है।

2. ट्रेन संख्या 22737/22738, सिकंदराबाद-हिसार-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रेलसेवा का सिकंदराबाद से दिनांक 23 जुलाई 24 से एवं हिसार से दिनांक 27 जुलाई 24 से पेदपल्ली स्टेशन पर आगामी आदेशों तक ठहराव की अवधि को बढाया जा रहा है।