आज बिजली गरजने के साथ हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में बरसात का अलर्ट, जानिए मौसम की ताजा रिपोर्ट
Updated: May 12, 2025, 06:17 IST

mahendra india news, new delhi
हरियाणा, राजस्थान, पंजाब समेत कई स्थानों पर रविवार को बरसात हुई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आज सोमवार यानि 12 मई 2025 को तेज आंधी के साथ बरसात होगी। कई स्थानों पर बरसात के साथ ओला गिरने की भी संभावना जताई जा रही है। हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में मौसम का मिजाज बदल चुका है। इस बीच मौसम विभाग ने मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है।
आपको बता दें कि आईएमडी ने अनुसार पूर्वी भारत में उष्ण लहर का नया दौर प्रभावी रहेगा, जबकि उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में गरज के साथ बरसात होगी और तेज हवाएं गर्मी से राहत मिलेगी। पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बरसात और आकाशीय बिजली की संभावना है। गुजरात और महाराष्ट्र में भी तेज हवाओं के साथ हल्की बरसात का अनुमान है। पढ़िए कल कहां कैसा मौसम रहेगा।
|
ReplyForward Add reaction |