बहादुरगढ़ विधानसभा सीट से आजाद चुनाव लड़ रहे राजेश जून को बड़ा झटका, कांग्रेस पार्टी ने 6 वर्ष के लिए किया निष्काषित
Sep 24, 2024, 12:35 IST

Haryana News : हरियाणा से बड़ी खबर बहादुरगढ़ विधानसभा सीट से हैं। यहां से आजाद उम्मीदवार राजेश जून को बड़ा झटका मिला है। क्योंकि राजेश जून को कांग्रेस पार्टी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते 6 वर्ष के लिए निष्काषित कर दिया है। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की ओर से राजेश जून के निष्कासन का पत्र जारी किया गया है, इसमें उन्हें पार्टी के खिलाफ गतिविधियों में शामिल होने का भी आरोप लगाया गया है।
आपको बता दें कि राजेश जून बहादुरगढ़ विधानसभा से कांग्रेस की टिकट के सबसे बड़े दावेदार थे, लेकिन पार्टी ने मगर यहां से मौजूदा एमएलए राजेंद्र जून को प्राथमिकता देते हुए उन्हें टिकट दिया। इसके बाद राजेश जून ने टिकट न मिलने से नाराज होकर आजाद चुनाव लड़ने की घोषणा की और अपना नामांकन भी दाखिल किया। अब कांग्रेस ने उनके खिलाफ यह कड़ा कदम उठाते हुए उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया।
राजेश जून ने कांग्रेस के इस निर्णय पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वह पहले ही पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे चुके हैं और अब निर्दलीय चुनाव लड़कर जनता की सेवा करना चाहते हैं। उनका कहना है कि बहादुरगढ़ की जनता के हित में उन्होंने यह निर्णय लिया है और वह चुनावी मैदान में डटे रहेंगे।