गांव शक्करमंदोरी के ऋग्वेदा स्कूल में वार्षिक उत्सव किलकारी का आयोजन, छात्रों ने दिखाई प्रतिभा 

 
mahendra india news, new delhi

खंड के गांव शक्कर मंदोरी स्थित ऋग्वेदा पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव किलकारी के तहत सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समा बांध दिया। कार्यक्रम में मुख्य स्कूल के एमडी देशबंधु बैनीवाल व स्कूल प्रिंसिपल उपासना सभरवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया। समारोह व वार्षिक परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। 


स्कूल प्रांगण में आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम किलकारी में सबसे पहले गणेश व सरस्वती वंदना की गई। वेलकम सोंग, नर्सरी डांस, योगा डांस व अन्य शानदार प्रस्तुति छात्रों द्वारा दी गई। इसी के साथ कार्यक्रम में हरियाणवी डांस कालबेलिया डांस, पंजाबी भांगड़ा में विद्यार्थियों ने समां बांध दिया।  प्रांगण में स्कूल स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के आखिरी दिन खो- खो और कबड्डी के मैच आयोजित किए गए |जिसमें छात्र-छात्राओं की अलग-अलग टीमों ने विभिन्न मैचों मे भाग लिया| इसी के साथ-साथ स्कूल के किंडर गार्डन के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया |

 इस अवसर पर स्कूल के एमडी देशबंधु बैनीवाल और स्कूल की प्रधानाचार्या उपासना सभरवाल  द्वारा विजेताओं को पारितोषिक वितरित किए गए। और शिक्षण गतिविधियों में प्रथम द्वितीय, व तृत्तीय  स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कार दिए गए और विद्यालय में सबसे अधिक उपस्थिति दर्ज करने वाले छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया। इसी के साथ-साथ हर क्षेत्र में अनुशासन का पालन करने वाले छात्रों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसी के साथ कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। इसी के साथ राष्ट्रीय गान के गायन के बाद इस कला और कीड़ा के संगम अद्भुत कार्यक्रम का समापन किया गया।