सिरसा में सड़क हादसा, ट्रैक्टर के नीचे आया युवक, मौत  

 
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में सड़क हादसे के दौरान मंगलवार देर रात एक युवक की मौत हो गई। घटना गांव गोदिकां-कालुआना रोड पर देर रात के दौरान हादसा हुआ। मृतक युवक की पहचान गांव गंगा निवासी कुलदीप के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव सामान्य अस्पताल में पहुंचाया है। 

जानकारी के अनुसार गांव गंगा निवासी कुलदीप ट्रैक्टर पर सवार होकर साथियों समेत कालुआना गांव की ओर जा रहा था। बताया जा रहा है कि गड्ढा आने पर ट्रैक्टर से नीचे गिरा युवक। इसके बाद वह ट्रैक्टर के नीचे आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गांव में मातम छा गया।