रूपावास स्कूल ने लीगल लिट्रेसी प्रतियोगिता में फिर लहराया परचम

 

mahendra india news, new delhi    
सिरसा। पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रूपावास के विद्यार्थियों ने सत्र 2025-26 के लिए खंड स्तर पर आयोजित लीगल लीट्रेसी प्रतियोगिता में 10 विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में से 7 प्रतिस्पर्धाओं में स्थान हासिल करके खंड में प्रथम स्थान पर रहा है। यह जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रवक्ता डा. कृष्ण ढाका ने बताया कि खण्ड स्तर की लीगल लीट्रेसी प्रतियोगिता में प्रेरणा ने भाषण, मीनाक्षी व ट्विंकल ने वाद-विवाद, दीक्षा ने पॉवर पॉइंट, नीतू ने डॉक्यूमेंट्री फिल्म मेकिंग और स्वाती ने निबंध लेखन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

स्वेता ने पेन्टिंग और रितिका, खुशी और मुस्कान ने क्विज में तीसरा स्थान हासिल किया है। विद्यालय प्रधानाचार्य कमलजीत सिंह ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी और जिला स्तर की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी। स्कूल स्तर पर लीगल लीट्रेसी के इंचार्ज संतलाल वर्मा और योगेश कुमार, अमित बंसल का इसमें विशेष योगदान रहा।

इस अवसर पर विद्यालय प्रवक्ता, विशाल बागड़ी, डा. धर्मवीर भाटिया, कृष्ण सैनी, प्रवीण मंडल, पंकज शर्मा, कृष्ण लाल, पाली राम, पवन कुमार, रविंद्र कुमार, सुनील कुमार, भूप सिंह ज्याणी, ओमप्रकाश, योगिता चौधरी, अध्यापक बलवंत सिंह, विकास शर्मा, हरीसिंह, नीरज सुखीजा व अन्य स्टाफ  सदस्य भी मौजूद रहे।