सालासर धाम पैदल चलने वाले डाक ध्वजा यात्रियों को एक्सीडेंट होने से बचाने के लिए रिफलेक्टर लगाए गए 

 
mahendra india news, new delhi

11 अक्टूबर को सिरसा से सालासर धाम पैदल जा रहे दो साथियों को एक गाड़ी ने टक्कर मार दी जिससे उसका निधन हो गया। इस दुखद घटना को लेकर आज गोरक्षा दल सिरसा हरियाणा ने एक बड़ी पहल की है, निर्विरोध सरपंच रीटा कासानिया ने बताया कि नाथूसरी चौपटा में सालासर धाम पैदल चलने वाले डाक ध्वजा यात्रियों को एक्सीडेंट होने से बचाने के लिए रिफलेक्टर लगाए जाएंगे ओर यह सेवा आते जाते यात्रियों के लिए नाथूसरी सेवा समिति में जारी रहेगी और 250 पेड़ पौधे लगाए जाएंगे जिनके लिए ट्री गार्ड तैयार हो रहे हैं! 
आने जाने वाले यात्रियों ने इस मुहिम की बहुत बहुत बधाई देते हुए कहा कि गौरक्षा दल सिरसा हरियाणा बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं। 


यातायात नियमों का करें पालन
सरपंच रीटा कासनियां ने वाहन चालकों से अनुरोध किया कि यातायात नियमों का पालन करें। गाड़ी चलाते समय स्पीड धीरे रखें। वहीं शिक्षण संस्थान के पास गाड़ी बिलकुल धीरें रखे। वहीं रात्रि के समय गाड़ी चालते समय विशेष सावधानी बरतें। 


इस मौके पर समाज सेवी जगदीश जी बेनीवाल चाढ़ीवाल पूर्व पटवारी, पंकज सेन गोरक्षा दल प्रमुख सिरसा, वेद्य हंसराज स्वामी माधोसिंघाना गोरक्षा दल नाथुसरी चौपटा ब्लॉक अध्यक्ष, अमन बब्बर सिरसा, सुखबीर आर्य, सुरजीत रोहिला, हनुमान सिंग,भगत राममूर्ति कसवां नाथूसरी, भीमराज जिंदल लुदेसर मौजूद रहे !