राजस्थान के भादरा से नवनिर्वाचित विधायक संजीव बैनीवाल कल तरकांवाली गांव में कप्तान मीनू बैनीवाल के आवास पर 

समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल का राजस्थान में भी चमका नाम 
 

mahendra indiia news, new delhi

समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल का राजस्थान में भी जादू चला है। उनके प्रयासों से भाजपा प्रत्याशी संजीव बैनीवाल ने राजस्थान के भादरा विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी संजीव बैनीवाल चुनाव जीत गये हैं। संजीव बैनीवाल ने मकपा प्रत्याशी बलवान पुनियां को चुनाव में हरा दिया। अब सोमवार को यानि कल सुबह 11 बजे भादरा के नवनिर्वाचित विधायक संजीव बैनीवाल तरकांवाली में कप्तान मीनू बैनीवाल के आवास पर पहुंच रहे हैं। बता दें कि समाजसेवी कप्तान मीून बैनीवाल का राजस्थान में भी नाम चमका है। 

 

 

 

बलराम कासनिया ने बताया कि नवनिर्वाचित विधायक संजीव बैनीवाल तरकांवाली में कप्तान मीनू बेनीवाल के आवास पर सुबह 11 बजे पहुंच रहे हैं। इस दौरान विधायक संजीव बैनीवाल का गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा। आपको बता दें कि संजीव बैनीवाल ने कड़े मुकाबले में बलवान पूनिया को 1161 वोट से जीत मिली। संजीव को 101322 वोट मिले, जबकि बलवान पुनिया को 100161 वोट मिले।