Satta Bazar: सट्टा मार्किट में हरियाणा की इन सीटों पर बड़ा बदलाव, जाने ताजा सरगर्मियां 

 
Haryana News : हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान है, जैसे जैसे विधानसभा चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है। वैसे वैसे राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो रही है। लोग नेताओं की हार जीत की चर्चा करते हुए नजर आते हैं। दुकानदार चानण सिंह ने कहा कि ऐलनाबाद सीट को लेकर कहां कि यह सीट इनेलो का गढ़ है। यहां पर पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला के बाद अभय सिंह चौटाला ही चुनाव जीत रहे हैं।

अब इस सीट की बात करें तो यहां पर इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला व कांग्रेस पार्टी से पूर्व विधायक भरत सिंह के बीच मुकाबला है। 

चुनाव में हार जीत पर सर्वे , एग्जिट पोल के अलावा पिछले 10 वर्ष में सट्टा मार्किट का खेल भी आम आदमी तक पहुंचा है, सब जानना चाहते है कि सट्टा किसको विजय बना रहा है। 

कुछ उदाहरण छोड़ दे तो कुल मिलाकर सट्टा मार्किट का अनुमान करीब करीब ठीक होता है ऐसा में हरियाणा चुनाव में। सट्टा महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

सट्टा का अनुमानित समीकरण.

आज के हिसाब से हरियाण में कांग्रेस की 56 से 62 सीट मान रहे. वहीं बीजेपी की 20 से 26 सीट.

बाकी सारे निर्दलीय अन्य 9 से 10, जिसमें इनेलो, आप आजाद हलोपा, बसपा सब है।

अब बात करें ऐलनाबाद सीट पर इनेलो मजबूत जीत दिखा रहा है, लेकिन दोनों उम्मीदवार अभय सिंह चौटाला और भरत सिंह बैनीवाल के बीच मुकाबला है। दोनों ही प्रत्याशी के 1 लाख की शर्त पर 80 हजार मिल रहे है. 

अब बात करें आदमपुर में भी ऐसा ही समीकरण बन गया है दोनो के 90 हजार जबकि सिरसा में गोपाल कांडा व गोकुल सेतिया के बीच मुकाबला है। 

आज मंगलवार की तिथि मैं डबवाली में आदित्य व कांग्रेस के अमित सिहाग के बीच मुकाबला है। यहां पर दोनों की टक्कर बताई जा रही है। 

अगर रनिया विधानसभा सीट के बात करें तो अर्जुन चौटाला मजबूत है वहीं दूसरे नंबर पर रणजीत सिंह चौटाला है

कालांवाली में कांग्रेस एक तरफा बताया जा रहा है।