School Holidays: हरियाणा के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का हुआ ऐलान, जानें पूरी खबर

 

School Holidays: हरियाणा सरकार ने आगामी 1 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 तक सभी स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों की घोषणा की है। यह छुट्टियां राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में लागू होंगी। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने इस फैसले की जानकारी दी और बताया कि स्कूलों में 15 दिनों का शीतकालीन अवकाश रहेगा।

यह फैसला प्रदेश में बढ़ती ठंड और पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी को देखते हुए लिया गया है, जिसके कारण हरियाणा के तापमान में गिरावट आ रही है। मौसम विभाग ने भी आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट का अनुमान जताया है।

यह छुट्टियां हर साल सर्दियों में घोषित की जाती हैं, और हर बार सरकार द्वारा शीतकालीन अवकाश के लिए 15 दिनों की छुट्टियां तय की जाती हैं। इस संबंध में शिक्षा विभाग जल्द ही नोटिफिकेशन जारी करेगा।