सिरसा में रन फॉर यूनिटी की तैयारियों को लेकर एसडीएम ने ली बैठक

 

Mahendra india news, new delhi
सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को सिरसा में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया जाएगा। शहीद भगत सिंह स्टेडियम से सुबह सात बजे शुरू होने वाली ‘रन फॉर यूनिटी’ दौड़ में सभी वर्गों की व्यापक स्तर पर भागीदारी होगी और प्रतिभागी हाथों में तिरंगा लहराते हुए राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश देंगे।


कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियों को लेकर मंगलवार को ऑल ओवर इंचार्ज एसडीएम राजेंद्र कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में बैठक करते हुए संबंधित विभागों के साथ विचार विमर्श किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा, पेयजल, चिकित्सा, स्वच्छता आदि व्यवस्था को लेकर मंथन करते हुए सभी विभागों को जिम्मेदारी सौंपी। इस दौरान उन्होंने कहा कि सफल आयोजन के लिए सभी विभाग तालमेल बनाएं और समय पर तैयारियां पूर्ण करें।

उन्होंने कहा कि दौड़ वाले रूट पर सभी आवश्यक प्रबंध करवाना सुनिश्चित किया जाए ताकि प्रतिभागियों को कोई परेशानी ना आए। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस को रूट पर ट्रैफिक व्यवस्था व सुरक्षा के उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता साईं, डीएसपी संजीव कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।