नेशनल सोशल आर्गेनाइजेशन सिरसा को एसडीएम ने किया सम्मानित

 
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में नेशनल सोशल आर्गेनाइजेशन सिरसा शाखा को उपमंडल अधिकारी राजेश कुमार ने स मान पत्र प्रदान कर‌ स मानित किया। सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रही संस्था नेशनल सोशल आर्गेनाइजेशन को ऐलानबाद उपमंडल अधिकारी राजेश कुमार ने स मानित किया। 

एसडीएम राजेश कुमार ने कहा कि संस्था की ओर से रक्तदान शिविर, पौधारोपण अभियान, आंखों की जांच का शिविर, साइबर सुरक्षा अभियान में अह्म भूमिका अदा की गई है। 

उन्होंने जिला सचिव राज ढुकड़ा तथा नैशनल सोशल आर्गेनाइजेशन के लाईफ  मे बर बलराज बाना, सह सचिव मार्केट कमेटी ऐलनाबाद को बधाई देते हुए आगामी सामाजिक गतिविधियों के लिए शुभकामनाएं दी तथा जिला प्रशासन के साथ इसी प्रकार सहयोग के साथ कार्य करते रहने का आह्वान किया। इस मौके पर संस्था के सदस्य राजेश कुमार, मनदीप जान्दु और नरेश कुमार मौजूद थे।