शाह सतनाम जी कॉलेज ऑफ  एजुकेशन सिरसा में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर सेमिनार का आयोजन

 
 mahendra india news, new delhi

सिरसा। शाह सतनाम जी कॉलेज ऑफ एजुकेशन सिरसा में शुक्रवार को कल्चरल एंड एकेडमिक कमेटी तथा एनएसएस कमेटी के संयुक्त सौजन्य से लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में एक दिवसीय महाविद्यालय स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की प्रशासिका डॉ. चरणप्रीत कौर, प्राचार्या डॉ. रजनी बाला तथा सभी स्टाफ सदस्यों द्वारा माँ सरस्वती को पुष्प अर्पित कर किया गया।

कार्यक्रम का मंच संचालन बी.एड. प्रथम वर्ष की छात्रा जानवी ने कुशलता से किया। संगोष्ठी में बी.एड. प्रथम वर्ष से गुरप्रीत, ममता, मोक्षा, गुनगुन, जानवी, रमनदीप कौर तथा बी.एड. द्वितीय वर्ष से करणपाल कौर, नेहा रानी और कुलदीप कौर ने अपने विचार व शोध पत्र प्रस्तुत किए। इस अवसर पर गुनगुन ने देशभक्ति गीत तेरी मिट्टी में मिल जावां पर भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। सर्वश्रेष्ठ पेपर प्रस्तुति के लिए मोक्षा (बी.एड. प्रथम वर्ष) को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या डॉ. रजनी बाला ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने विविधता में एकता का संदेश देकर राष्ट्र निर्माण की मजबूत नींव रखी। उन्होंने कहा कि एकता केवल भारत की नहीं, बल्कि पूरी मानवता की पहचान है। युवाओं को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि युवा वर्ग समाज में परिवर्तन और प्रगति की सबसे सशक्त शक्ति है। इस अवसर पर कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे और कार्यक्रम की सफलता के लिए आयोजकों को बधाई दी।