हरियाणा की हॉट सीट ऐलनाबाद हलका से वरिष्ठ नेता व पूर्व जिला पार्षद हरपाल कासनिया ने कांग्रेस पार्टी की टिकट पर जताई दावेदारी
Haryana News : हरियाणा में विधानसभा चुनाव में ऐलनाबाद हलका से कांग्रेस पार्टी की टिकट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व जिला पार्षद हरपाल कासनियां ने दावेदारी जताई है। हरपाल कासनियां रविवार को चौपटा के निजी होटल में प्रैसवार्ता की। उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद हलका की तरफ किसी भी नेता ने कोई ध्यान नहीं दिया। जिससे हलका पिछड़ता रहा।
ऐलनाबाद हलका के कई गांवों में 30 सालों से सेम की समस्या चल रही है। नेता वादा करते हैं कार्य नहीं। मैं सेम की समस्या हल करवाने का कार्य करूंगा। इसी के साथ नाथूसरी चौपटा में कालेज बनवाया जाएगा। जिससे क्षेत्र की बेटियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। वहीं घग्घर नदी का पानी हलका के जोगीवाल तक पहुंचाया जाएगा।
हरपाल सिंह कासनियां को अगर पार्टी उम्मीदवार बनाती है तो वह काफी मजबूत उम्मीदवार होंगे। क्योंकि गांव नाथूसरी कलां निवासी हरपाल सिंह कासनियां पिछले 34 वर्ष से सक्रिय राजनीति में हैं। उन्होंने विभिन्न पदों पर रहते हुए चुनावों में विजय हासिल की है।
छात्र संघ का चुनाव लड़ा, लंबा अनुभव
हरपाल सिंह कासनिया छात्र जीवन से ही राजनीति से जुड़े हुए हैं। उन्होंने राजकीय नेशनल महाविद्यालय सिरसा से वर्ष 1992 छात्र संघ अध्यक्ष का चुनाव लड़ा था जिसमें वे भारी मतों से विजय हुए थे। वर्ष 2000 उन्होंने पंचायत समिति का भी चुनाव लड़ा और विजय हुए। इसी के साथ वह वर्ष 2004 में पेक्स के चेयरमैन रह चुके हैं।
खेलों में भी अहम भूमिका
आपको ये भी बता दें कि हरपाल कासनियां खेलों से भी जुडे हुए हैं। मौजूदा समय में वालीबॉल एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर तैनात हैं। इनकी देखरेख में हरियाणा की टीम में सराहनीय प्रदर्शन किया है।