राजस्थान में हनुमानगढ़ समेत कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, जैश-ए-मोहम्मद के नाम के पत्र से फैली सनसनी
देश की बड़ी खबरों में राजस्थान से हैं, हरियाणा के साथ लगते राजस्थान के हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन पर एक धमकी भरा खत आने से सनसनी फैल गई है। पत्र में कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. पुलिस ने बुधवार को ये जानकारी दी है। हनुमानगढ़ स्टेशन को बम से उड़ाने से संबंध तें मिले पत्र के बाबत मुख्यम जनसंपर्क अधिकारी उत्तर पश्चिमी रेलवे कैप्टन शशि किरण ने बताया कि धमकी भरा पत्र मिले के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गये है।
बता दें कि हनुमानगढ़ के एडीश्नल एसपी प्यारे लाल मीणा ने बताया कि ये लेटर हनुमानगढ़ स्टेशन मास्टर को डाक द्वारा दिया गया था. स्थानीय पुलिस को मंगलवार शाम को इसकी जानकारी मिली है। जैश-ए-मोहम्मद के नाम से लिखे गए पत्र में धमकी दी गई है कि 'आने वाले 30 अक्टूबर को गंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, बीकानेर, कोटा, बूंदी, उदयपुर, जयपुर के रेलवे स्टेशन और जगहों को बम से उड़ा दिया जाएगा। जैश-ए-मोहम्मद पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन है।
इस पत्र को लेकर मीणा ने कहा कि खत की जानकारी के बाद से सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी),स्थानीय पुलिस, बीएसएफ के जवानों ने कई जगह तलाशी ली है. जीआरपी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और पत्र भेजने वाले का पता लगाने के लिए मामले की जांच की जा रही है।