सिरसा जिले की नाथूसरी चौपटा ITI में सिलाई तकनीक ट्रेड हुई शुरू, ऑन द स्पॉट मिलेंगे दाखिले

 

Sirsa News: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नाथूसरी चौपटा में नए सत्र से एक नई Trade सिलाई तकनीक भी शुरू हुई है । यह जानकारी देते हुए वर्ग अनुदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि सत्र 2024-25 के लिए ऑन द स्पॉट दाखिले के अभ्यर्थी दिनांक 8 अगस्त से 23 अगस्त तक विभागीय वेबसाइट पर Online आवेदन कर सकते हैं ।

दिनांक 12 अगस्त से 23 अगस्त तक प्रतिदिन संस्थान में ऑन द स्पॉट दाखिले किए जाएंगे । प्रार्थियों को शैक्षणिक योग्यता, आरक्षण एवं स्थाई निवासी इत्यादि मूल-प्रमाण पत्रों की स्कैनड प्रतियां दाखिला फार्म के साथ ही आवश्यकतानुसार अपलोड करनी है।

दाखिले के इच्छुक प्रार्थियों के पास निजी ई-मेल आई०डी०, निजी मोबाईल नम्बर, परिवार पहचान पत्र एवं आधार नम्बर होना अनिवार्य है तथा ऐसे प्रार्थी ही आवेदन के पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि यह दाखिले नए एवं पुराने आवेदनों की संयुक्त Merit के आधार पर किए जाएंगे और इसमें कोई आरक्षण लागू नहीं होगा ।

प्रार्थी संस्थान में आकर दोपहर 12:30 बजे तक अपना Merit कार्ड जमा करवाकर दाखिले ले सकते हैं । दाखिले के लिए अभ्यर्थीयों को अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों सहित दाखिला फीस Online जमा करवाने के लिए संस्थान में उपस्थित होना होगा । Merit कार्ड विभागीय वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं ।

सिलाई तकनीक Trade में उच्च कौशल बुनाई और डिज़ाइनिंग का माहिर बनते हैं युवा : प्राचार्य भूप शर्मा 

सिलाई तकनीक ITI Trade एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कोर्स है जो छात्रों को सिलाई मशीन और उन्नत तकनीकों का ज्ञान प्रदान करता है। इसके माध्यम से, छात्र उच्च कौशल बुनाई और डिज़ाइनिंग का माहिर बनते हैं और रोजगार के अवसरों में अपनी क्षमता का उपयोग कर सकते हैं।

इस Trade में प्रशिक्षित होने के बाद, आप व्यापार की स्थापना कर सकते हैं, नौकरी पा सकते हैं, या अपने डिज़ाइन को स्वतंत्र रूप से विकसित कर सकते हैं। ------- प्राचार्य, भूप शर्मा, राजकीय ITI नाथूसरी चौपटा ।