सिरसा डेरा सच्चा सौदा का शाह सतनाम सिंह स्कूल बना सीबीएसई.क्लस्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ओवरऑल चैंपियन
आग्रोहा के खारी खेड़ा में हुई CBSE. क्लस्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिरसा के डेरा सच्चा सौदा स्थित शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के खिलाडिय़ों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। स्कूल के खिलाड़ियों ने 19 स्वर्ण, 7 रजत और 5 कांस्य पदक सहित कुल 31 मेडल प्राप्त कर ओवरऑल चैंपियनशिप पर अपना क़ब्ज़ा जमाया है। इस चैंपियनशिप में अंडर-14, 17 व 19 आयु वर्ग के खिलाडिय़ों ने भाग लिया।
कलस्टर प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के चलते विद्यालय के 12 खिलाडिय़ों का चयन आगामी सी.बी.एस.ई. नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए हुआ है,जोकि वाराणसी उत्तर प्रदेश में होगी। विजेता खिलाडिय़ों का स्कूल पधारने पर स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां, खेल इंचार्ज अजमेर सिंह इन्सां, खेल प्रशिक्षक गजेन्द्र सिंह व ललित इन्सां स्कूल स्टाफ़ व विद्यार्थीगण उपस्थित रहे। स्कूल प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां ने सभी विजेता खिलाडिय़ों को मेडल व ट्रॉफी प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया।
जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल रहा तृतीय
शहर के राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिरसा में हरियाणा राज्य विज्ञान, नवाचार एवं प्रौद्योगिकी परिषद, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, हरियाणा द्वारा बीते जिला स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में शाह सतनाम गर्ल्स स्कूल की कक्षा-12वीं मेडिकल की आरजू, नॉन-मेडिकल की चारवी व स्तुति ने भाग लिया। इन छात्राओं को जिला शिक्षा अधिकारी ज्ञान सिंह जिलोवा, खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार, रिटायर्ड जिला शिक्षा अधिकारी डा. यज्ञदत्त वर्मा, जिला विज्ञान विशेषज्ञ डा. मुकेश कुमार व मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य मदन मलिक ने सम्मानित किया। शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की प्राचार्या डॉ. शीला पूनिया ने विद्यार्थियों की उत्कृष्ट उपलब्धियों की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की।