सिरसा के राजेंद्रा स्कूल ऑफ नर्सिंग की छात्रा शिवानी ने किया टॉप, एएनएम द्वितीय वर्ष के परीक्षा परिणामों में हासिल किए 455

 
mahendra india news, new delhi

पंडित भगवत दयाल शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज रोहतक की ओर से घोषित एएनएम द्वितीय वर्ष के परीक्षा परिणामों में सिरसा शहर के राजेंद्रा स्कूल ऑफ नर्सिंग की छात्रा शिवानी ने 600 अंकों में से 455 अंक अर्जित कर जिले में टॉप किया है। इसके साथ ही संस्थान की छात्रा कशिश ने 600 में से 446 अंक लेकर दूसरा व छात्रा किरणपाल ने 600 में से 442 अंक अर्जित कर संस्थान में तीसरा स्थान प्राप्त किया। 


इस संस्थान के अध्यक्ष एनके गुप्ता, सचिव पुलकित गुप्ता, प्राचार्या कुलविंद्र कौर, प्रबंधक संजीव कालड़ा काउंसलर एकता कालड़ा ने खुशी जताते हुए उपरोक्त छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है। संस्थान के अध्यक्ष एनके गुप्ता ने कहा कि शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन व विद्यार्थियों के परिश्रम ने संस्थान को यह सफलता दिलवाई जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। 

उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता और सभी को परिश्रम करना ही होता है। एनके गुप्ता ने कहा कि संस्थान विद्यार्थियों के सर्वांगीण
विकास के लिए प्रतिबद्ध है।