सीडीएलयू में शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन, अब्दुल कलाम भवन की शूटिंग रेंज में दिखा खिलाड़ियों का उत्साह

 

mahendra india news, new delhi
चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय, सिरसा के अब्दुल कलाम भवन स्थित शूटिंग रेंज में  शूटिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक आयोजन में महिला एवं पुरुष वर्ग की प्रतियोगिताओं में 11-11 महाविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया।


कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. सविता ढांडा रहीं, जिन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना और अनुशासन के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शूटिंग एक ऐसा खेल है जो संतुलन, एकाग्रता और आत्म-नियंत्रण का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत करता है। ऐसे खेल न केवल मानसिक दृढ़ता बढ़ाते हैं, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में भी सहायक होते हैं।प्रतियोगिता के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. हंसराम रहे।

निर्णायक मंडल में प्रो. अशोक शर्मा, डॉ. राजेश और डॉ. अमरिक ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।इस अवसर पर डॉ. जगदीश चंद्र, डॉ. शमशेर कासनिया, डॉ. कृष्ण कुमार, सुनील, अजीत, रोहतास सहित विभिन्न महाविद्यालयों से आए इंचार्जगण भी उपस्थित रहे।