श्री बजरंग भंडारा सेवा ट्रस्ट रजि. ने लगाया तीन दिवसीय भंडारा

 
Shri Bajrang Bhandara Seva Trust Regd. organized a three-day Bhandara
 

mahendra india news, new delhi
सिरसा। श्री बजरंग भंडारा सेवा ट्रस्ट रजि. (9388) सिरसा की ओर से 23वां अर्धवार्षिक विशाल भंडारा अंजनी माता मंदिर, सालासर धाम के निकट लगाया गया। जानकारी देते हुए प्रधान शिव शंकर गोयल ने बताया कि तीन दिवसीय भंडारे का समाजसेवी सतीश अरोड़ा ने झंडी लहराकर व बालाजी महाराज के जयकारे के साथ शुभारंभ किया।

सभी ट्रस्ट सदस्यों ने भंडारा स्थल पर सर्वप्रथम हनुमान चालीसा का पाठ किया। ट्रस्ट के प्रधान शिव शंकर गोयल ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा धार्मिक कार्यों के साथ-साथ समाजसेवी कार्य भी किए जाते हैं। इसी कड़ी में भंडारा लगाया गया है, ताकि जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाया जा सके। उन्होंने कहा कि हर साल ट्रस्ट द्वारा सालासर आने वाले यात्रियों के लिए तीन दिन भंडारा लगाया जाता है, जहां हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करते हंै।

भंडारे में खीर-चूरमा, दाल, पुरी, चाय का प्रसाद वितरित किया जाता है। इसके अलावा मेडिकल सेवा, फ्रूट व पानी की भी सेवा श्रद्धालुओं के लिए की जा रही है। इस मौके पर पवन गोयल, दीपक बांसल, पंकज शर्मा, प्रेम कुमार तागरा, मनीष जैन, ओमप्रकाश बिरड़ा, पीयूष शर्मा, मनीष बांसल, विनोद जाखड़, सूरज महाईच, पंकज शर्मा, रामनिवास बिरड़ा, संजय गुप्ता, रमेश कांसल, राजकुमार गर्ग, ईश कुमार मौजूद थे।