श्री विश्वकर्मा एजूकेशन ट्रस्ट सिरसा(रजि.) द्वारा छात्रवृत्ति के लिए आवेदन आमंत्रित
Jul 27, 2025, 14:48 IST
mahendra india news, new delhi
श्री विश्वकर्मा एजूकेशन ट्रस्ट (रजि.) SIRSA द्वारा जांगिड़/सुथार समाज के मेधावी विद्यार्थियों से वर्ष 2025-26 की छात्रवृत्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। इसको लेकर ट्रस्ट पदाधिकारियों की एक मीटिंग आयोजित की गई। ट्रस्ट के अध्यक्ष औमप्रकाश सुथार ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से परीक्षाओं में समाज के मेधावी विद्यार्थियों को हर वर्ष छात्रवृत्त्ति प्रदान की जाती है।
श्री विश्वकर्मा एजूकेशन ट्रस्ट (रजि.) SIRSA द्वारा जांगिड़/सुथार समाज के मेधावी विद्यार्थियों से वर्ष 2025-26 की छात्रवृत्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। इसको लेकर ट्रस्ट पदाधिकारियों की एक मीटिंग आयोजित की गई। ट्रस्ट के अध्यक्ष औमप्रकाश सुथार ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से परीक्षाओं में समाज के मेधावी विद्यार्थियों को हर वर्ष छात्रवृत्त्ति प्रदान की जाती है।
उन्होंने बताया कि छात्रवृत्त्ति के लिए विद्यार्थी 01 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 को सांय 5 बजे तक आवदेन भेज सकते हैं। उन्होंने बताया कि छात्रवृत्ति उन्हीं विद्यार्थियों को मिलेगी, जो सिरसा जिला का मूल निवासी हो, आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 250000 रुपए से कम हो।
आवेदक ने वर्ष 2025 की बोर्ड/यूनिवर्सिटी परीक्षा में 80 प्रतिशत या अधिक तथा स्नातकोतर एवं व्यवसायिक कोर्सेज के लिए 70 प्रतिशज अंक प्राप्त किए हों। आवेदक का किसी सरकारी बैंक में खुद का बचत खाता हो। आवेदक ने आगे शिक्षा हेतु किसी संस्थान में दाखिला लिया हुआ हो। सुथार ने बताया कि आवेदन पत्र प्राप्त करने, भरे हुए आवेदन पत्र जमा करवाने तथा अन्य जानकारी प्राप्त करने हेतु राधे श्याम जांगिड, प्रो. हरपाल सिंह, सुलतान राम सुथार, गोपी राम माकड़, राम सिंह बेरवाल, ओम प्रकाश माण्डण, राजेन्द्र जांगड़ा व भूप सिंह जांगड़ा सचिव रमेश सुथार से संपर्क किया जा सकता है।