Singer Raju Punjabi: सिंगर राजू पंजाबी के अंतिम संस्कार के दौरान हरियाणावीं कलाकारों की आंखें हो गई नम 

सीएम मनोहर लाल सहित इन हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

 

mahendra india news, new delhi

हरियाणा के मशहूर सिंगर और सपना चौधरी के जोड़ीदार राजू पंजाबी अब हमारे बीच नहीं रहे। राजू पंजाबी का मंगलवार दोपहर के बाद अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव रावतसर में किया गया। इस दौरान हरियाणा व राजस्थान सहित अनेक प्रदेशों के कलाकारों ने अंतिम यात्रा में भाग लिया। जब राजू पंजाबी का अंतिम संस्कार किया गया तो सबकी आंखे नम हो गई। 

ये कलाकार पहुंचे 
राजू पंजाबी के अंतिम संस्कार में हरिवुड हरियाणवी म्यूजिक व फिल्म इंडस्ट्री आॢटस्ट एसोसिएशन हरियाणा के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत परदेशी उर्फ जगतु ताऊ, सोनू दुगेसर, तुलसी अनूपम, केडी, रमेश चहल, पुजा हुड्डा, राममेहरमहला, प्रहलाद फागणा, सुभाष फौजी, सुरेंद्र रोमियो, अजय हुड्डा, बंटू सिंगल, शीनम कैथोलिक, मासुम शर्मा सहित अनेक कलाकार पहुंचे। 

कलाकरों ने इस दौरान कहा कि राजू पंजाबी के सुपरहिट गाने हमेशा हमारे साथ रहेंगे। राजू पंजाबी के ऐसे चले जाने से पूरी हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक का माहौल है।


हरियाणा में शोक का माहौल है, सीएक ने जताया दुख 
राजू पंजाबी के निधन से हरियाणा में शोक का माहौल है। राजनेताओं से लेकर कलाकारों ने राजू पंजाबी को श्रद्धांजलि दी है। राजू पंजाबी को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, "प्रसिद्ध हरियाणवी गायक एवं संगीत निर्माता राजू पंजाबी जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। उनका जाना हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए अपूरणीय क्षति है।


मुख्यमंत्री ने आगे लिखा, "ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा उनके परिजनों को यह अथाह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!

केडी देसी रॉक ने इंस्टाग्राम पर राजू पंजाबी की एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में राजू पंजाबी अस्पताल के बेड पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं। केडी देसी रॉक ने लिखा, "राजू वापिस आजा।"