चंडीगढ़ और अमृतसर में फिर बजा सायरन, हिसार से अयोध्या जाने वाली फ्लाइट की रद्द
Siren sounded again in Chandigarh and Amritsar, flight from Hisar to Ayodhya cancelled

चंडीगढ़ में ड्रोन अटैक का सायरन बजा चंडीगढ़ में कल रात के बाद अभी-अभी फिर से ड्रोन अटैक का सायरन बजा एयर फोर्स स्टेशन से जारी की गई वार्निंग। सूत्रों के अनुसार चंडीगढ़ में ड्रोन अटैक की आशंका। वहीं हिसार से अयोध्या जाने वाली फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है।
अमृतसर में फिर बजे सायरन, बीएसएफ कैंप के पास देखे गए पाकिस्तानी ड्रोन
पाकिस्तान की तरफ से एलओसी पर शुक्रवार सुबह से ही भारी गोलीबारी की जा रही है. पाकिस्तान इस फायरिंग के दौरान एलओसी के पास के गांवों को निशाना बना रहा है।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का काफिला उधमपुर के रास्ते जम्मू की ओर रवाना हुआ। वीरवार रात्रि जम्मू शहर और संभाग के अन्य हिस्सों में पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा किए गए असफल हमलों के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री जम्मू जा रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा यानि एलओसी पर पाकिस्तान द्वारा नागरिक इलाकों को निशाना बनाए जाने के बाद क्षतिग्रस्त दीवारें, टूटी खिड़कियां और ज़मीन पर मलबा पड़ा है।
दिल्ली की ऐतिहासिक इमारतों के आस-पास बढ़ाई गई सिक्योरिटी, पुलिस बल में इजाफा।
चण्डीगढ़ ब्रेकिंग- हर हालात से निपटने की तैयारी कर रही है पंजाब सरकार
आज मंत्री बार्डर के ज़िलों में करेंगे इमरजेंसी सर्विसेज को रिव्यू
अस्पताल, फायर स्टेशन का करेंगे निरीक्षण
राशन की उपलब्धता और इमरजेंसी सर्विस का करेंगे निरीक्षण
कैबिनेट मंत्री पहुंचेंगे बॉर्डर से लगे जिलों में
कैबिनेट मीटिंग के तुरंत बाद 10 मंत्री बॉर्डर क्षेत्रों के लिए होंगे रवाना
अमृतसर का ज़िम्मा संभालेंगे मंत्री कुलदीप धालीवाल और मोहिंदर भगत
तरनतारन में पहुँचेंगे मंत्री ललजीत भुल्लर और हरभजन सिंह
फिरोज़पुर में मंत्री गुरमीत सिंह खुडियन के साथ होंगे हरदीप मुंडियान
फाजिल्का की व्यवस्था देखेंगे मंत्री डॉ. बलजीत कौर और तरुणप्रीत सोंध