सिरसा अधिवक्ताओं ने सराही गोपाल कांडा की सेवाएं, गोपाल बोले सिरसा बार मेरा परिवार

 
mahendra india news, new delhi

हलोपा के अध्यक्ष और सिरसा के विधायक गोपाल कांडा ने सिरसा बार रूम पहुंचे। यहां आयोजित कार्यक्रम में पहुंचने पर सिरसा के अधिवक्ताओं ने उनका अभिनंदन किया। इस दौरान गोपाल कांडा ने मुंशी एसोसिएशन के सदस्यों से भी मुलाकात की। 

उन्होंने कहा कि वकालत का पेशा सम्मानित पेशा है। पीड़ित को न्याय दिलाने की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी वकीलों के ऊपर होती है। गोपाल कांडा ने कहा कि बार एसोसिएशन सिरसा से उनका पुराना नाता है। अपने पिता स्वर्गीय मुरलीधर कांडा का जिक्र करते हुए गोपाल कांडा ने कहा कि अपने पिता की अंगुली पकड़कर वे पुरानी कचहरी में आया करते थे। उन्होंने कहा कि सिरसा के अधिवक्ता और प्रबुद्धजनों का उनपर सदैव आशीर्वाद रहा है। 


एमएलए गोपाल कांडा ने कहा कि सभी जानते हैं कि मेरे के लिए सियासत केवल सेवा का माध्यम है। संत-महात्माओं, गुरूओं की मुझपर कृपा है। उन्होंने सिरसा के चौतरफा विकास को लेकर अपना विजन रखते हुए कहा कि इस समय सिरसा में नशाखोरी बढ़ रही है। अधिवक्ता साथी भी इस समस्या को देख और समझ रहे हैं। बढ़ता नशा, बढ़ती बेरोजगारी की उपज है। इसको रोकने के लिए वे न केवल निजी स्तर पर नशा मुक्ति केन्द्र की स्थापना करेंगे, साथ ही विशेष आर्थिक जोन की स्थापना करवाएंगे। औद्योगिक विकास से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और बेरोजगारी कम होने से नशाखोरी भी निश्चित रूप से कम होगी। 


बार एसोसिएशन के प्रधान आदित्य राठौड़ ने कहा कि विधायक गोपाल कांडा ने सदैव सिरसा बार का हर संभव सहयोग किया है। उन्होंने गोपाल कांडा की सामाजिक, धार्मिक और अन्य कार्यों को लेकर सराहना की। उपप्रधान लक्की दुग्गल, सचिव जसविन्द्र सिंह सिद्धू, महासचिव राखी मोर्या, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप मेहता ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर अधिवक्ता जेबीएल गर्ग, अनिल गुप्ता, सजय गोयल, अनुज गनेरीवाला, संदीप शर्मा, तेज मोहन सिंह, संजू बाला, एसके सिंगला, पुष्पा महंत, विनोद गुप्ता, प्रेरणा मनचंदा, रमेश मेहता, बीके दीवाकर, आरएसडी बांसल, ऋषि शर्मा, भीष्म पितामह एडवोकेट, संजय मेहता, अमित गोयल, भूपेन्द्र खट्टर, विनोद गोयल, मोहर लाल अरोड़ा, दयाल सिंह धंजू, भूपेन्द्र विनायक, स्नेहदीप शर्मा, रोहित शर्मा व पंकज सोनी सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।