सिरसा आढ़ती एसोसिएशन चुनाव: सचिव पद चुनाव के लिए आया एक आवेदन, इस दिन नाम वापसी, 8 मार्च को होंगे चुनाव 

 
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा मेंं आढ़ती एसोसिएशन सिरसा के चुनाव की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है। मंगलवार से नामांकन पत्र जमा करवाने की शुरूआत हो चुकी है। बुधवार को भी नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। प्रथम दिन मंगलवार को सचिव पद के लिए राजेंद्र कुमार लड्डा ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। 


आपको बता दें कि आढ़ती एसोसिएशन के चुनाव 8 मार्च को होंगे। चुनाव के बारे में जानकारी देते हुए एसोसिएशन के सचिव दीपक मित्तल व एसोसिएशन के प्रवक्ता महावीर शर्मा ने बताया कि नई कार्र्यकारिणी में पहले की तरह प्रधान, उपप्रधान, सचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा। 


प्रधान पद के लिए 41000 रुपये जबकि  उपप्रधान, सचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए 31000-31000 रुपये नामांकन राशि फीस के रूप में जमा करवानी होगी। उन्होंने बताया कि आज सचिव पद के लिए राजेंद्र कुमार लड्डा ने अपना नामांकन पत्र भरा है। उन्होंने एसोसिएशन के कार्यालय में जाकर प्रधान मनोहर मेहता को अपना आवेदन सौंपा है। उन्होंने बताया कि नामांकन राशि किसी भी हालत में वापस नहीं होगी चाहे कोई उम्मदीवार निर्धारित तिथि के बाद अपना नाम वापस ले ले। 


जिस आढ़ती का नाम मंडी की सदस्यता सूची में होगा वही आढ़ती चुनाव लडऩे के योग्य होगा। उन्होंने बताया कि नामांकन भरने की तिथि 18 व 19 फरवरी है। यानि, कल भी नामांकन भरे जाएंगे। नाम वापस 20 फरवरी तक होंगे। नामांकन पत्र एसोसिएशन के कार्यालय जनता भवन सिरसा में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जमा करवाए जा सकेंगे। इसी समयावधि में नाम वापस लिया जा सकता है।
पोस्टर-बैनर पर प्रतिबंध
आढ़ती एसोसिएशन के चुनाव में प्रचार-प्रसार पर रोक लगाई गई है। सचिव दीपक मित्तल व प्रवक्ता महावीर शर्मा ने बताया कि चुनाव प्रचार दुकान-दुकान जाकर ही किया जा सकता है। कोई भी उम्मीदवार पोस्टर-बैनर नहीं लगाएगा। लाउडस्पीकर लगाने व बजाने पर भी प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी आढ़ती भाईयों को अपना भाईचारा कायम रखते हुए अपनी पसंद के उम्मीदवार को वोट करना है ताकि मंडी की शांति, भाईचारा, सदभावना बनी रहे।