सिरसा शहर के नगर पार्षदों व पूर्व नगर पार्षदों ने दिया गोपाल कांडा को समर्थन, गोपाल कांडा ने कहा- सभी को मिलेगा पूरा मान सम्मान
mahendra india news, new delhi
सिरसा में हलोपा के कुनबे में लगातार बढ़ौतरी होती जा रही है। शहर के पार्षदों और पूर्व पार्षदों ने हिसारिया बाजार स्थित विधायक के कार्यालय में पहुंचकर हलोपा को समर्थन दिया। सभी पार्षदों व पूर्व पार्षदों ने कहा कि पिछले पांच साल में विधायक गोपाल कांडा ने अभूतपूर्व विकास कार्य सिरसा शहर में करवाए हैं। इसी विकास परक सोच के चलते ही वे सभी विधायक गोपाल कांडा को समर्थन दे रहे हैं। सदा कांडा के साथ रहेंगे और जो भी निर्देश मिलेंगे उसके अनुसार कार्य करेंगे।
सिरसा के MLA गोपाल कांडा को समर्थन देने वाले पार्षदों में कर्मजीत पार्षद प्रतिनिधि, हंसराज खटक पूर्व पार्षद, राकेश प्रधान वार्ड नंबर 24, देवेन्द्र सिंह पूर्व पार्षद, पार्षद विकास जैन, पार्षद सुनील सहारण, पार्षद नीरू बजाज, पार्षद जगजीत सिंह, सुखेदव सिंह शामिल थे।
वरिष्ठ नेता गोबिंद कांडा ने हरियाणा लोकहित पार्टी की नीतियों में आस्था व्यक्ति करने वाले सभी पार्षदों व पूर्व पार्षदों को पटका पहनाया। विधायक गोपाल कांडा ने कहा कि पहले भी काम किया है और आगे भी काम करेंगे। किसी में वार्ड में भेदभाव नहीं बरता जाएगा। जिन भी पार्षदों ने आज उनका समर्थन किया है उन्हें भी पार्टी में पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। इस अवसर पर निर्वतमान नगर परिषद चेयरमैन रीना सेठी, पार्षद मनोज मकानी, रोहताश वर्मा, सुनील कुमार व इंद्रोष गुर्ज्जर सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।