SIRSA गली सूर्य होटल वाली का निर्माण करवाया शुरू, गलीवासियों ने जताया पार्षद व नप प्रशासन का आभार
SIRSA: Construction of Surya Hotel street started, residents of the street expressed gratitude to the councilor and the Municipal Administration
Oct 25, 2025, 15:53 IST
Mahendra india news, new delhi
सिरसा। वार्ड 17 की पार्षद मोनिका सर्राफ व पार्षद प्रतिनिधि पंकज सर्राफ के दिशा निर्देशन व नगरपरिषद सिरसा के सहयोग से गली सूर्या होटल वाली का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया गया है। गलीवासियों ने इस गली निर्माण कार्य आरंभ किए जाने पर नप प्रशासन व पार्षद मोनिका सर्राफ व पार्षद प्रतिनिधि पंकज सर्राफ का आभार जताया है।
उल्लेखनीय है कि इस गली के जर्जरावस्था के चलते यहां के निवासी पिछले काफी समय से इसके निर्माण की मांग कर रहे थे। इस पर वार्ड पार्षद की ओर से नप प्रशासन से मिलकर इसका निर्माण कार्य प्राथमिकता से आरंभ करवाया गया है। पार्षद मोनिका सर्राफ ने बताया कि अब जल्द ही वार्ड 17 के तहत आने वाली गली बड़ी मस्जिद वाली नजदीक सदर बाजार में पेयजल के लिए नई पाइप लाइन डलवाकर उक्त गली का सीसी वर्क करवाया जाएगा।