सिरसा के एमएलए गोपाल कांडा का बड़ा बयान, ये बोले कांडा
हलोपा के अध्यक्ष एवं सिरसा के विधायक गोपाल कांडा ने कहा कि हरियाणा और सिरसा की जनता जागरूक है। जनता कभी भी नहीं चाहेगी कि बांग्लादेश जैसे हालात प्रदेश और उनके क्षेत्र में बनें। उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सिरसा में कांग्रेस से जुड़े लोगों को क्षेत्र की जनता ने नकारने का काम किया है।
सिरसा के एमएलए गोपाल कांडा ने दावा किया कि सिरसा की जनता उनके साथ है और वे एक परिवार की तरह विकास के पथ पर सिरसा को आगे बढ़ाएंगे। गोपाल कांडा सिरसा में पत्रकारों से बातचीत से रूबरू होते हुए कहा। उन्होंने कहा कि व्यापारी आज सुरक्षा के माहौल में है। उन्होंने सिरसा में सेवा की राजनीति की शुरूआत कर व्यापारियों, दुकानदारों से लूट-खसूट की राजनीति पर लगाम लगाने का काम किया। आगे भी सिरसा के दुकानदार भाइयों के साथ वे मिलकर क्षेत्र के विकास के लिए काम करेंगे।
एचएलपी सुप्रीमों गोपाल कांडा ने कहा कि सिरसा में पिछले 20 वर्षो से क्षेत्र की जनता ने कांग्रेस और उनके नेताओं को नकारने का काम किया है। किसी के आने और जाने से कांग्रेस की हालत नहीं सुधरने वाली। एक प्रश्र के जवाब में उन्होंने कहा कि जो लोग कांग्रेस में शामिल हुए हैं वे पराजित होने के बाद लात मारकर कांग्रेस को छोड़ गए थे।
उन्होंने जोर देकर कहा कि सिरसा के साथ-साथ पूरे प्रदेश की जनता नहीं चाहती कि कांग्रेस आए और अराजकता फैले। जनता कभी नहीं चाहेगी कि सिरसा और हरियाणा बांग्लादेश बने। गुंडागर्दी की राजनीति की बजाए सेवा, आपसी सहयोग और विश्वास की जिस सियासत को सिरसा के लोगों ने चुना था, आज भी उसी के साथ डटे हुए हैं। एनडीए के साथ सीट शेयरिंग को लेकर उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस बारे में निर्णय हो जाएगा। वे एनडीए के सहयोगी हैं।
इस मौके पर सुरें्र मिंचनाबाद, तेज प्रकाश बंसल, राजीव कुमार, नरेन्द्र कटारिया, केदार पाहवा, राजीव जमालिया, गगन जमालिया, बंधू जमालिया, विशाल गोयल, तेज कृष्ण, विक्रम जमालिया, राजू गनेरीवाला, हर्ष गनेरीवाला, सतपाल गोगिया, रीतेश टुटेजा, सुमित बब्बर, राजेश जैन, सुभाष जैन, अमृत ढिल्लो, सुभाष अरोड़ा, विक्रम ठाकर, गोरू सेठी, महेन्द्र सेठी, नीतिन सेठी, विजय बठला, भीम लोहिया, नीलकंठ मोयल, विजय गोयल, बंटू मरोदिया, अशोक गोयल एडवोकेट, राजीव गुप्ता एडवोकेट सहित अन्य गणमान्य लोग व व्यापारी मौजूद थे।