सिरसा विधायक गोपाल कांडा ने केलनिया, सलारपुर, शमशाबाद पट्टी, नटार के ग्रामीणों से लिया आशीर्वाद, गोपाल बोले सिरसा मेरा परिवार, मैं सिरसा का सेवादार

 

mahendra india news, new delhi

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर मैदानी जंग में उतार प्रचार कर रहे हैं। इसी कड़ी में हलोपा सुप्रीमो एवं सिरसा विधायक गोपाल कांडा का चुनाव प्रचार अभियान तेज गति से चल रहा है। विधायक गोपाल कांडा SIRSA के गांव केलनिया, सलारपुर, शमशाबाद पट्टी, नटार के ग्रामीणों से मिले। उन्होंने ग्रामीणों को विकास कार्य गिनवाए। सभी ने गोपाल कांडा को अपना पूरा समर्थन देते हुए विधानसभा चुनाव में पूरा साथ देने का वादा किया। 


MLA गोपाल कांडा ने कहा कि  आप सभी के आशीर्वाद से मैं 2019 में जीत दर्ज कर विधानसभा पहुंचा और सिरसा के विकास के लिए करोड़ों रुपये का बजट पास करवाया। पिछले 5 वर्षों में सिरसा विधानसभा क्षेत्र में काफी विकास कार्य हुए हैं। समाज और सनातन सेवा की जो अलख हम सभी ने मिल कर जगाई उसे और नई ऊर्जा देने की जरूरत है। आप सभी के आशीर्वाद और सहयोग से सिरसा जैसी धर्म नगरी को विकास की नई बुलंदी पर ले जाना है। काफी ऐसे प्रोजेक्ट हैं जो पूरे होने वाले हैं। कुछ ऐसी परियोजनाएं हैं जिनके शेष कार्य के लिए बजट आ चुका है। चुनाव के बाद सभी योजनाएं धरातल पर नजर आएंगी। उपस्थित लोगों ने गोपाल कांडा से कहा कि 2024 में एक बार फिर सिरसा की जनता उन्हें विजयी बनाएगी।  


इस दौरान MLA गोपाल कांडा ने कहा कि सदा ही आप लोगों का प्यार मुझे मिला है। आपके प्यार व आशीर्वाद से मैं फिर से सिरसा की सेवा के लिए चुनाव लड़ रहा हूं। यहां मौजूद लोगों ने गोपाल कांडा को अपना आशीर्वाद देते हुए फिर से जीताने का भरोसा दिया। विधायक गोपाल कांडा ने कहा कि चुनावी समर में अपनो का आशीर्वाद बहुत मायने रखता है। 

इस अवसर पर हलोपा जिलाध्यक्ष जय सिंह कुसुम्बी, शहीदांवाली सरपंच सीताराम, इकबाल सिंह, दर्शन लाल, कश्मीर चंद, भजन लाल, सुहाबा राम पूर्व सरपंच, आत्मा सिंह, मोहना राम, दयाल चंद, पाला राम, काला राम, प्रीतम चंद, सरपंच बूटा राम नटार, कर्मचंद, राजकुमार, कर्ण औलख, बलविन्द्र सिंह, लक्ष्मण दास, मंगत राम, गुरचरण सिंह, गुरचन, जसराम, सलारपुर के सरपंच जसविन्द्र सिंह, सुखवंत सिंह, पूर्व सरपंच अजीत सिंह, गोमा राम, हुकम चंद, पूर्व सरपंच बूटा राम, गुलमेर सिंह, संदीप कुमार, अजय कुमार, महेन्द्र सिंह, बूटा सिंह, बीरू राम, दर्शन सिंह, गुरजेन्द्र सिंह, प्रदीप सिंह, केलनियां के सरपंच प्रतिनिधि संजय, तारा चंद, श्योर्प्रकाश, खेमचंद, अर्जुन नंबरदार, श्रीराम, भगवाना राम, नंबरदार अर्जुन, ओमप्रकाश मौजूद रहे। 

उनके साथ नंबरदार रोहताश, हितेन्द्र कुमार, सुभाष बेनीवाल, राजेश सहारण, अंर्ग्रेज सिंह, जगजीत सिंह, सुदेश पचार, सुरेन्द्र मेहरिया, महावीर पचार, रामस्वरूव नंबरदार, दलीप सिंह, सुभाष बैनीवाल, दलबीर सिंह, राजू गर्ग, हरविन्द्र मान, रजनीश बांसल, श्याम भारती, राजेन्द्र पिलानिया, मांगेराम सैनी, पम्मी पचार, शमशाबाद पट्टी सरपंच रणदीप सिंह, शिंगारा सिंह, जगरूप सिंह, हरपेज सिंह, रणजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, बूटा सिंह, दलीप सैनी, विरेन्द्र सैनी, धर्मपाल, सतनाम सिंह, परमिन्द्र सिंह, जिन्द्र सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।