सिरसा पुलिस द्वारा पेट्रोल पंप लूटपाट में फरार चल रहे तीसरा आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा
mahendra india news, new delhi
थाना ऐलनाबाद पुलिस ने वर्ष 2022 में मातोश्री किसान सेवा केन्द्र पेट्रोल पंप, गांव नीमला-केहरवाला रोड पर हुई लूट की वारदात में फरार चल रहे तीसरा आरोपी सुंदर उर्फ सुंदर ज्याणी पुत्र राधेश्याम निवासी सीसवाल जिला हिसार को गिरफ्तार किया है।
प्रबंधक थाना ऐलनाबाद उप नि0 प्रगट सिंह ने बताया की घटना दिनांक 23 जुलाई 2022 की है, जब तीन हथियारबंद युवकों ने पेट्रोल पंप पर पिस्तौल के बल पर करीब ₹2,08,700/- रुपये की नकदी लूट ली थी। लूट करने के बाद आरोपी राजस्थान की ओर भाग निकले थे। हरियाणा और राजस्थान पुलिस के संयुक्त प्रयासों से दो आरोपियों अजय , दीपक को पिस्तौल, नगदी व कार सहित पहले ही गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत भेजा जा चुका है ।
तफ्तीश के दौरान आरोपियों से हुई पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि तीनों आरोपियों ने पहले भी हत्या और लूट जैसी वारदातें की थीं। दिनांक 06.10.2025 को फरार चल रहे तीसरा आरोपी सुंदर ज्याणी पुत्र राधेश्याम निवासी सीसवाल जिला हिसार को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया और आज उसे अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
मुकदंमा न0 304 दिनांक 24.07.2025 धारा 392,34 IPC व 25/54/59 आर्म्स एक्ट थाना ऐलनाबाद