SIRSA पुलिस ने कीटनाशक दवाइयों की बड़ी चोरी का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार, माल बरामद

 

Mahendra india news, new delhi

  जिला पुलिस SIRSA द्वारा सम्पति विरुध अपराधो की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत थाना शहर सिरसा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कीटनाशक दवाइयों की चोरी के मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरीशुदा माल भी बरामद किया है।
             

प्रबंधक थाना शहर सिरसा उप निरीक्षक चरणजीत सिहं  ने बताया कि मामले  तफ्तीश एएसआई जगबीर सिंह द्वारा की गई। पवन कुमार पुत्र रामकुमार वासी नोहरिया बाजार, सिरसा क़ी शिकायत पर अभियोग 398 दिनांक 03.08.2025 धारा 305/331(3)BNS दर्ज कर जांच शुरू की । पवन कुमार ने बताया की उसके गोदाम का ताला तोड़कर कोई अज्ञात व्यक्ति लगभग 850 किलो कारटाप दवाई, 400 किलो सल्फर तथा 11 पेटी लिक्विड कीटनाशक चोरी कर ले गया।

शिकायत पर थाना स्तर पर मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू की गई।जांच के दौरान 15.08.2025 को पुलिस टीम ने दौराने अनुसनधान मौके का निरीक्षण व गवाहों के बयान दर्ज किये व गुप्त सूचना के आधार पर  नरेश कुमार पुत्र धर्मपाल वासी गांव झौपड़ा, जिला सिरसा और राजेन्द्र उर्फ राधे पुत्र राजदेव उर्फ विनोद वासी गांव बोदीपुर, थाना रानीगंज, जिला प्रतापगढ़ (उ.प्र.) को हिरासत में लिया।

गहन पूछताछ में दोनों आरोपियों ने चोरी की वारदात कबूल की तथा उनकी निशानदेही पर झोपड़ा फाटक रेलवे लाइन की झाड़ियों से चोरीशुदा 11 पेटी लिक्विड कीटनाशक, 04 कट्टे सल्फर और 20 कट्टे कारटाप दवाई बरामद की गई। बरामद माल को पुलिस ने कब्जे में  लिया गया।आरोपियों को अदालत में पेश करके  न्यायिक हिरासत मे भेजा जाएगा।