SIRSA एसपी दीपक सहारण ने मेडिकल एसोसिएशन व मेडिकल स्टोर संचालकों के साथ बैठक कर कर दिए कड़े निर्देश  

 
Sirsa SP Deepak Saharan held a meeting with the Medical Association and medical store operators and issued strict instructions
 

Mahendra india news, new delhi
. नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में मेडिकल स्टोर संचालक भी पुलिस प्रशासन का सहयोग करें तथा किसी भी प्रकार की नशीली दवाई बेचने से परहेज करें ।सिरसा पुलिस की और से जहां नशा तस्करों के खिलाफ लगातार ताबड़ तोड़ कार्रवाई की जा रही है,वहीं पर नशीली प्रतिबंधित दवाईयां बेचने वाले मेडिकल स्टोर संचालकों के खिलाफ भी जिला पुलिस अब पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गई है तथा नशीली दवाईयां बेचने वालों पर शिकंजा कस दिया है ।

SIRSA SP सिरसा दीपक सहारण ने कहा है कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी अति आवश्यक है इसलिए मेडिकल स्टोर संचालक भी किसी भी सूरत में नशीली दवाईयां न बेचें तथा जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में पूर्ण सहयोग करें । उक्त निर्देश पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने आज सीडीएलयू के टैगोर भवन में मेडिकल एसोसिएशन के प्रधान एंव स्टोर संचालकों के साथ बैठक के दौरान व्यक्त किए । उन्होंने कहा कि सभी थाना व अन्य यूनिट प्रभारियों को निर्देश दिया गया है की अपने-अपने क्षेत्रों में खुफिया तंत्र को मजबूत कर मेडिकल स्टोरों पर प्रतिबंधित नशीली दवाईयां बेचने वालो की खोज खबर लेकर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करें ।

पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने कहा कि यदि किसी मेडिकल स्टोर संचालकों की नशे के व्यापार में संलिप्ता पाई गई तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी । यदि कोई मेडिकल स्टोर संचालक किसी अन्य के रजिस्ट्रेशन पर मेडिकल स्टोर चलाकर पैसे कमाने के चक्कर में डॉक्टरों की अधिकृत पर्ची के बिना दवाइयां बेचता है, और पुलिस जांच के दौरान मेडिकल स्टोर पर अनियमितताएं पाई जाती है तो स्थानीय प्रशासन के सहयोग से उनका रजिस्ट्रेशन कैंसिल करवा कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए । उन्होंने कहा कि कुछ काली भेड़ें हैं जो बच्चों के उज्जवल भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही हैं, बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शा जाएगा ।

उन्होंने आमजन से आह्वान किया है कि वे अपने गांव में स्थित मेडिकल स्टोर पर ध्यान रखें कि वे किस प्रकार की दवाइयां बेच रहे हैं,और अगर किसी प्रकार की नशीली दवाइयां बेच रहे हैं तो तुरंत प्रभाव से पुलिस को सूचित करें ताकि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके । सिरसा जिला व प्रदेश से नशे को जड़ मूल से समाप्त करना ही हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी । इस अवसर पर सीएमओ प्रमोद शर्मा, मेडिकल एसोसिएशन के जिला प्रधान एम एल बजाज तथा डीसीओ सुनील कुमार जिला के सभी मेडिकल स्टोर संचालकों ने पुलिस अधीक्षक को नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में पूर्ण सहयोग देने का विश्वास दिलाया ।