सिरसा पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने शहर सिरसा तथा आसपास क्षेत्र के पोलिंग बूथों को किया चेक
सिरसा: आगामी 5 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव को जिला में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए सिरसा पुलिस पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गई है। पुलिस जिला सिरसा के अंतर्गत आने वाले सभी संवेदनशील तथा अति संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के अतिरिक्त प्रबंध किए जा रहे है। इसके अलावा जो भी संवेदनशील क्षेत्र है वहां पर पेट्रोलिंग पार्टियां नियुक्त की जाएगी।
उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने आज शहर सिरसा तथा उसके आसपास क्षेत्रों में स्थापित संवेदनशील तथा अति संवेदनशील बूथों को चेक करने के उपरांत दी ।पुलिस अधीक्षक ने आज शहर सिरसा तथा डिंग व सदर थाना क्षेत्र के विभिन्न पोलिंग बूथों को चेक किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने संबंधित थाना प्रभारी तथा अन्य पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदान प्रक्रिया के दौरान संवेदनशील तथा अति संवेदनशील बूथों पर पूरी सावधानी तथा चौकसी रखें । उन्होंने इस अवसर पर निर्देश दिए कि आम जन के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनका सहयोग लिया जाए तथा संदिग्ध तथा असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखें तथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें ।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि 5 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव को पुलिस जिला सिरसा में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए सिरसा पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। उन्होंने बताया कि स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव करवाना पुलिस प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी तथा इसको लेकर जिला के अंदर तथा साथ लगती पंजाब व राजस्थान सीमा पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं ।
उन्होंने बताया कि जहां पोलिंग बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया जा रहा है वहीं पर आसपास क्षेत्रों तथा साथ लगते राज्यों की सीमाओं पर स्थापित किए गए पुलिस नाकों पर पूरी सावधानी व चौकसी बरती जा रही है । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने आमजन से आह्वान किया है कि शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न करवाने तथा चुनाव प्रक्रिया के दौरान जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखने में आम जन पुलिस का पूर्ण सहयोग करें ।