सिरसा से वृंदावन, मथुरा, बरसाना, नन्दगांव, कोकिलावन, रमनरेती, गोकुलबस यात्रा 28 अगस्त को
Aug 11, 2025, 10:48 IST
mahendra india news, new delhi
सिरसा। समस्त श्री श्याम भक्तों की ओर से स्थानीय नोहरिया बाजार स्थित प्राचीन श्री श्याम मन्दिर के तत्वावधान में राधाष्टमी के उपलक्ष्य में सिरसा से वृंदावन धाम के लिए स्पैशल (एसी) बस यात्रा चलाई जा रही है।
यह जानकारी देते हुए मन्दिर की संरक्षक तारा देवी व सेवक ऋषि साहुवाला ने बताया कि यह बस 28 अगस्त 2025, वीरवार को प्राचीन श्री श्याम मन्दिर से रात्रि 8 बजे रवाना होगी तथा वृंदावन, मथुरा, बरसाना, नन्दगांव, कोकिलावन, रमनरेती, गोकुल व गोवर्धन होते हुए 2 सितम्बर मंगलवार को सुबह सिरसा पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की विशेष मांग पर यह बस पिछले कई वर्षों से चलाई जा रही है तथा यह सेवा बिना लाभ-हानि के सिद्धांत पर चलाई जा रही है। उन्होंने नगरवासियों से इस सेवा का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।