एसआईटी खंगालेगी सिरसा सीडीएलयू कॉलेज में पढ़ रही 524 छात्राओं का रिकॉर्ड, वह गुमनाम पत्र  मामला

गुमनाम पत्र में 500 छात्राओं का जिक्र किया गया है
 

mahendra india news, new delhi

सिरसा का चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय फिर चर्चा में हैं। विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के खिलाफ छेड़छाड़ की गुमनाम पत्र  को लेकर S I T की टीम जांच कर रही है। टीम सोमवार को भी विश्वविद्यालय पहुंची और अपनी जांच जारी रखी। आपको बता दें कि पुलिस विश्वविद्यालय कालेज में अलग अलग कोर्स में पढ़ रही 524 छात्राओं का रिकार्ड चेक कर रही है। 

गुमनाम पत्र की जांच कर रही S I Tको अभी तक अपनी जांच में विभाग में लगे CCटीवी में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं मिली। गुमनाम चि_ी में 500 छात्राओं का जिक्र किया गया है। इसलिए पुलिस ने इस जांच में हर छात्रा को शामिल करने का निर्णय लिया है। कॉलेज के अलग अलग कोर्स में करीब 524 छात्राएं है। एसआइटी अपनी जांच में एक- एक छात्रा को शामिल कर रही है। सभी छात्राओं का रिकार्ड SIT ले चुकी है। प्रेक्टिकल की परीक्षाएं होने के बाद छात्राएं अपने बयान SIT को रिकार्ड करवा रही है।