झांसल में समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल और संजीव बैनीवाल का जबरदस्त स्वागत 

कप्तान मीनू बैनीवाल बोले बलवान पूनिया ने जनता से किया धोखा, अब आप इलाज कर दो
 

mahednra india news, new delhi

राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर भादरा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी संजीव बैनीवाल के समर्थन में समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने झांसल गांव में संबोधित किया। यहां गांव में पहुंचने पर समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल व संजीव बैनीवाल का ग्रामीणों ने जबरदस्त स्वागत किया। गांव में जुटी भीड़ को देखकर समाजसेवी कप्तान बैनीवाल गद गद हो गये। 


समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने कहा कि भादरा के विधायक रहे बलवान पूनिया ने जनता को परेशान करने का कार्य किया। इसका 25 नवंबर को बटन दबाकर इलाज कर देना। इसके बाद हम इसके इलाज कर देंगे। आचार संहिता लगते ही इसके काले कारनामे उजागर होने लगे थे। कहीं चंदन की लकड़ी तो कहीं डीजल की फैक्ट्री पकड़ी गई। हम इसका इलाज पक्का करेंगे। संजीव बैनीवाल जीतने के बाद विधायक ही नहीं, मंत्री बनेंगे। इसके बाद भादरा में हम मिलकर विकास करवाने का कार्य करेंगे। 


भाजपा प्रत्याशी संजीव बैनीवाल ने कहा कि भादरा में विधायक बनने के बाद गुडागर्दी का राज बलवान पूनिया ने किया। उन्हें लोगों ने विश्ववास करके विधायक बनाया। मगर उन्होंने लोगों के विश्वास को तोड़ा है। मैं विधायक बनते ही भादरा को विकास करके चमका दूंगा।