सिरसा के माधोसिंघाना मेंं समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने लगवाया निशुल्क नेत्र जांच शिविर, 927 लोगों की हुई आँखों की जांच
Sirsa News : ऐलनाबाद हलका के गांव माधोसिंघाना मेंं समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल वीरवार को निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित लगाया गया। इस विशेष शिविर में पंजाब से पहुंची चिकित्सकों की टीम ने 927 लोगों की आंखों की जांच की। इसी के साथ जरूरत के अनुसार दवाइयां और 633 लोगों को चश्मे वितरित किए गये। इसी के साथ 154 लोगों के आंखों के ओपरेशन के लिए चयन किया जाएगा। उनका अनुभवी चिकित्सकों द्वारा निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।
अपनी आंखों का विशेष ध्यान दें
इससे पहले गांव कागदाना में नेत्र जांच शिविर का शुभारंभ गांव के सरपंच विनोद कुमार, ब्लाक समिति सदस्य राजेंद्र कुमार, समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल की टीम ने किया। चिकित्सकों ने ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया कि हमारी आंखें अनमोल हैं और इनसे हम यह खूबसूरत दुनिया देखते हैं।
इसके लिए अपनी आंखों का विशेष ध्यान दें। ग्रामीणों ने गांव में लगाए गये नेत्रजांच शिविर का समाजसेवा जसविंद्र मीनू बैनीवाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि बहुत ही अच्छा कार्य कर रहे हैं। यह काबिले तारिफ है। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में नेत्रजांच शिविर लगवा कर समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। इससे पहले बुजुर्ग को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी।
इस अवसर पर गांव के सरपंच विनोद कुमार, भूप सिंह स्वामी, बलराम कासनियां, सुभाष बैनीवाल, विजय स्वामी, सतबीर बैनीवाल, रमन जांदू, महेंद्र सिंह डूडी, दलीप सिंह सैनी, रमेश कुमार, रणजीत बाना, शीशपाल गोरा, राजू डूडी, प्रीतम बैनीवाल, वेद डूडी मौजूद रहे।