हरियाणा के गांव खारी सुरेरा में समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने लगवाया निशुल्क नेत्र जांच शिविर, लोगों को मिला फायदा 

 
mahendra india news, new delhi

ऐलनाबाद हलका के गांव खारी सुरेरा में वीरवार को समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल की तरफ से निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित लगाया गया। इस विशेष शिविर में पंजाब से पहुंची चिकित्सकों की टीम ने 528 लोगों की आंखों की जांच की।

इसी के साथ जरूरत के अनुसार दवाइयां और  लोगों को चश्मे वितरित किए गये। इसी के साथ 97 लोगों के आंखों के ओपरेशन के लिए चयन किया जाएगा। उनका अनुभवी चिकित्सकों द्वारा निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। 


इससे पहले नेत्र जांच शिविर का शुभारंभ गांव के सरपंच सरपंच जसवंत सिंह, समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल की टीम ने किया। चिकित्सकों ने ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया कि हमारी आंखें अनमोल हैं और इनसे हम यह खूबसूरत दुनिया देखते हैं।

इसके लिए अपनी आंखों का विशेष ध्यान दें। ग्रामीणों ने गांव में लगाए गये नेत्रजांच शिविर का समाजसेवा जसविंद्र मीनू बैनीवाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि गांव में नेत्रजांच शिविर लगवा कर समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। इससे पहले कभी भी गांव में नेत्र जांच शिविर नहीं लगा। जिससे बुजुर्ग को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। 


इस अवसर पर भाजपा नेत्री नितिशा सिहाग, पूर्व सरपंच बबलु, पूर्व सरपंच मेहरचंद, भालाराम,  बलराम कासनियां, सुभाष बैनीवाल, विजय स्वामी, काशीराम, सतबीर बैनीवाल, रमन जांदू, महेंद्र सिंह डूडी, दलीप सिंह सैनी, रमेश कुमार, रणजीत बाना, शीशपाल गोरा, राजू डूडी, प्रीतम बैनीवाल, वेद डूडी मौजूद रहे।