सिरसा से रामदेवरा धाम के लिए चली स्पेशल बस, देखे टाइम टेबल

 
Special bus runs from Sirsa to Ramdevra Dham, see time table
 
mahendra india news, new delhi

राजस्थान के पवित्र धार्मिक स्थल रामदेवरा रूणाचा धाम के लिए हरियाणा रोडवेज की स्पेशल बस सेवा वीरवार से शुरू हो गई है। मेला स्पेशल रोडवेज की बस सिरसा डिपो से सुबह 7:15 बजे रवाना सिरसा से हुई। इसके बाद चौपटा के लिए रवाना हुई। 

ये है समय सारिणी 
स्पेशल बस सेवा सिरसा से रामदेवरा समय सारणी सिरसा 7:15 सुबह, नाथूसरी चौपटा से सुबह 7:50 बजे जमाल 8: 10्र बजे रवाना होगी। इसके बाद वापसी में रामदेवरा से सुबह 6 बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी। 

दूसरी बस सेवा चलती रहेगी
इसी के साथ ही हरियाणा रोडवेज की पहले से रामदेवरा के लिए चल रही बस सेवा रूटीन में चलती रहेगी। यह बस सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर सिरसा से रवाना होती है। इसके बाद रामदेवरा से सुबह 7 बजे वापसी के लिए सिरसा रवाना होगी। बस स्टैंड इंचार्ज रतन सिंह ने बताया कि मेला स्पेशल बस रामदेवरा के लिए शुरू की गई है। जो प्रतिदिन सुबह सवा सात बजे रवाना होगी।