हरियाणा के इस जिले की 16 ओडीआर सड़कों की होगी विशेष मरम्मत और सुधारीकरण, खर्च होंगे 24.02 करोड़ 

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने बजट किया स्वीकृति

 

mahendra india news, new delhi

हरियाणा में सड़कों का जाल बिछा रहा है। इससे आमजन को काफी फायदा मिल रहा है। वहीं सड़कों की मरम्मत करने के लिए बजट जारी किया जा रहा है। इसी कड़ी में हरियाणा के युमनानगर जिले में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने विशेष बजट सड़कों के लिए जारी किया है। 


हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने यमुनानगर जिले में 16 ओडीआर सड़कों की विशेष मरम्मत और सुधार के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस प्रोजेक्ट पर 24.02 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी। 

उन्होंने बताया कि ये सड़कें ग्रामीण क्षेत्रों के उत्पादों को बाजार केंद्रों, तहसील मुख्यालयों, ब्लॉक विकास मुख्यालयों, रेलवे स्टेशनों आदि तक पहुंच प्रदान करेंगी। इन सड़कों को अन्य जिला सड़कों (ओडीआर) के नाम से जाना जाता है।