राजस्थान के कोलायत में आयोजित श्री कपिल मुनि मेले के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

Special train will run for Shri Kapil Muni fair organized in Kolayat, Rajasthan

 

mahendra india news, new delhi

रेलवे द्वारा कोलायत में दिनांक 27 नवंबर 23 को आयोजित कपिल मुनि मेले 2023 में यात्रियों की सुविधा के लिए बीकानेर-कोलायत-बीकानेर (03 जोडी) एवं लालगढ-कोलायत-लालगढ स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है । उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने इस बारे में जानकारी दी। 


उन्होंने बताया कि बीकानेर-कोलायत-बीकानेर (01 ट्रिप)
 गाडी संख्या 04807, बीकानेर-कोलायत स्पेशल दिनांक 27.11.23 को बीकानेर से 04.50 बजे रवाना होकर 06.10 बजे कोलायत पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04808, कोलायत- बीकानेर स्पेशल दिनांक 27.11.23 को कोलायत से 06.40 बजे रवाना होकर 08.00 बजे बीकानेर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में लालगढ, नॉल हाल्ट व गजनेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। 

बीकानेर-कोलायत-बीकानेर (01 ट्रिप)
गाडी संख्या 04809, बीकानेर-कोलायत स्पेशल दिनांक 27.11.23 को बीकानेर से    10.30 बजे रवाना होकर 11.40 बजे कोलायत पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04810, कोलायत-बीकानेर स्पेशल दिनांक 27.11.23 को कोलायत से 12.20 बजे रवाना होकर 13.40 बजे बीकानेर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में लालगढ, नॉल हाल्ट व गजनेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। 

बीकानेर-कोलायत-बीकानेर (01 ट्रिप)
गाडी संख्या 04805, बीकानेर-कोलायत स्पेशल दिनांक 27.11.23 को बीकानेर से 15.00 बजे रवाना होकर 16.40 बजे कोलायत पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04806, कोलायत-बीकानेर स्पेशल दिनांक 27.11.23 को कोलायत से 17.10 बजे रवाना होकर 18.30 बजे बीकानेर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में लालगढ, नॉल हाल्ट व गजनेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। 


लालगढ- कोलायत- लालगढ (03 ट्रिप)
गाडी संख्या 04797, लालगढ-कोलायत स्पेशल दिनांक 26.11.23 से 28.11.23 तक लालगढ से 19.00 बजे रवाना होकर 20.00 बजे कोलायत पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04798, कोलायत-लालगढ स्पेशल दिनांक 26.11.23 से 28.11.23 तक कोलायत से 20.45 बजे रवाना होकर 21.35 बजे लालगढ पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में नॉल हाल्ट व गजनेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।