स्पोर्ट्स एकेडमी ऑफ  इंडिया ने सिरसा में द आर्यन स्कूल के साथ किया टाईअप

 
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में सिरसा जिले में नव स्थापित द आर्यन स्कूल के विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ अब बेहतरीन खेल सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाएंगी। स्कूल की ओर से बेहतरीन खेल सुविधाओं के लिए स्पोर्ट्स एकेडमी ऑफ इंडिया के साथ टाईअप किया गया है।


 सिरसा और फतेहाबाद के स्पोर्ट्स एकेडमी हैड अनिल चौधरी ने बताया कि स्पोर्ट्स एकेडमी से टाईअप होने के बाद स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आने वाले विद्यार्थियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इतना ही नहीं सांयकालीन समय में बाहर के विद्यार्थियों को भी प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जाएगा। 

इसके अलावा विद्यार्थियों के अभिभावक भी यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हंै, उन्हें भी बराबर अवसर प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान किसी खिलाड़ी के चोटिल या अन्य अवस्था में फिजियोथेरेपिस्ट की भी व्यवस्था की गई है। इसके साथ-साथ डायटीशियन भी नियुक्त किया गया है, ताकि विद्यार्थी बेहतर डाइट लेकर अपने आप को फिट भी रख सकें। चौधरी ने बताया कि खेल प्रशिक्षण के साथ-साथ विद्यार्थियों को पर्सनेलिटी डवेलपमेंट के भी गुर सिखाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि स्पोर्ट्स एकेडमी ऑफ  इंडिया के मालिक अशोक और आनंद इससे पहले देश के कई राज्यों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।